कोण्डागांव

प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी में शाला प्रवेशोत्सव, पौधरोपण भी
29-Jun-2024 10:42 PM
प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी में शाला प्रवेशोत्सव, पौधरोपण भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 जून। कोंडागांव जिला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरी पारा करंजी शाला प्रवेशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की मुख्यातिथि ग्राम पंचायत करंजी की सरपंच इम्लेश्वरी बघेल ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का आरती उतार,हल्दी चन्दन गुलाल से टीका लगाकर स्वागत किया। इसके पश्चात नव प्रवेशी विद्यार्थियों एवं अन्य छात्र छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश,नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम उपरांत न्योता भोज कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों एवं उपस्थित पालकों को स्वादिष्ट भोजन,खीर पुड़ी, मिठाई एवं फलों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के अगली कड़ी में कार्यक्रम संयोजक टी. ऐंकट राव के नेतृत्व में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने वन विभाग कोंडागांव द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क आम,जामुन,अमरूद,कटहल, आंवला,अशोक जैसे लगभग पचास पौधो का विद्यालय परिसर में रोपण किया एवं ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत करंजी के सरपंच इम्लेश्वरी बघेल,पांच जूगो बाई कोर्राम,शिक्षिका सारिका वैष्णव,शिक्षक विक्की दीवान,छात्र छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन टी. ऐकट राव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news