कोण्डागांव

विधायक जनदर्शन शिविर में 174 आवेदन
28-Jun-2024 10:21 PM
विधायक जनदर्शन शिविर में 174 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 28 जून। गुरुवार को विधायक निवास में जनदर्शन हुआ। जिसमें समस्त विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक नीलकंठ टेकाम ने 174 से अधिक मांगों व समस्याओं को सुना। इनमें से अधिकांश समस्याओं का त्वरित निराकरण भी हुआ, साथ ही शेष समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करने के लिए विधायक ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

ज्ञात हो कि विधायक नीलकंठ टेकाम ने आम जनता को सरल व सुगम रूप से शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से पिछले सप्ताह गुरुवार से जनदर्शन शिविर का शुभारंभ किया है। प्रथम शिविर में  केशकाल, फरसगांव व बड़ेराजपुर विकासखंड से कुल 174 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 25 मामलों का निराकरण किया जा चुका है, वहीं 75 मामले प्रक्रियाधीन हैं।

इस संबंध में विधायक नीलकंठ टेकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनसेवा की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से विधायक निवास में गुरुवार को जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा के सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना गया। ज्यादातर समस्याओं का त्वरित निराकरण भी हो गया। इस शिविर के लगने से केशकाल विधानसभा की जनता को जिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है। इस शिविर में हमें क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग व उत्साह देखने को मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news