कोण्डागांव

विधायक और कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
27-Jun-2024 11:27 PM
विधायक और कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने चिकित्सकों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 जून। विधायक लता उसेंडी तथा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और यहां मरीजों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में प्रतिक्रिया ली। इसके साथ ही यहां पदस्थ चिकित्सकों के साथ जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने यहां निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर हब ब्लॉक का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के संबंध में जानकारी ली।

विधायक ने जिला अस्पताल के मरम्मत के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए सीजीएमएससी के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस दौरान कलेक्टर श्री दुदावत ने जिला अस्पताल में सेवाओं के विस्तार्वके साथ ही सामुदायिक शौचालय, मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए स्थान के साथ ही रसोईघर के नवीनीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी।

 इस अवसर पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news