कोण्डागांव

तीन दिनी स्वास्थ्य शिविर, पहले दिन 8 सौ की स्वास्थ्य जांच
29-Jun-2024 10:44 PM
तीन दिनी स्वास्थ्य शिविर, पहले दिन 8 सौ की स्वास्थ्य जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 29 जून। नगर के शासकीय कन्या शाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल की जीवनदीप समिति के द्वारा तीन दिवसीय मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया है। शनिवार से शुरू हुआ यह हेल्थ कैम्प तीन दिनों तक चलेगा। एक जुलाई को चिकित्सक दिवस के अवसर पर इस शिविर का समापन होगा।

शनिवार को शिविर के शुभारंभ के अवसर पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस शिविर में समूचे प्रदेश भर से अलग-अलग प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है। जहां समूचे केशकाल विधानसभा से हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में आकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई साथ ही उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दी गईं।

मौसमी बीमारी से ग्रसित ग्रामीणों के लिए यह शिविर लाभकारी - विधायक

इस संबंध में विधायक नीलकंठ टेकाम ने बताया कि इस शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि केशकाल विधानसभा के अंदरूनी इलाकों में रहने वाले ग्रामीण जो कि विभिन्न प्रकार की असाध्य, संक्रामक एवं मौसमी बीमारियों से ग्रसित हैं। यहां उचित सुविधा न मिलने के कारण उन्हें सही इलाज नहीं मिल पाता है। ऐसे ग्रामीणों के लिए 30 विशेषज्ञ डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया है। जो कि ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर के उन्हें आवश्यक परामर्श दे रहे हैं। आगामी 1 जुलाई को चिकिस्ता के क्षेत्र में सेवा दे रहे सभी चिकित्सकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

नहीं काटना पड़ रहा डॉक्टरों के चक्कर - डॉ. बिसेन

केशकाल बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन ने बताया कि आम जनता की सुविधा हेतु आयोजित इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया है साथ ही जीवनदीप समिति के सदस्यों व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग भी किया है। इस शिविर में डॉक्टर का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है और आसानी से सभी बीमारियों के विशेषज्ञों से मरीज निशुल्क इलाज करवा रहे हैं। प्रथम दिन 799 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें जो मरीज सामान्य रोग से ग्रसित थे उन्हें दवाइयां वितरण किया गया। साथ ही जो गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं उनका पंजीयन किया गया है। जब भी उच्च संस्थानों के विशेषज्ञ चिकित्सकों समय देंगे, तब जीवनदीप समिति के द्वारा सम्बंधित मरीजों को हायर सेंटर भेज दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news