कोण्डागांव

देवगुड़ी मातागुड़ी सहित विभिन्न अधोसंरचनाओं का होगा निर्माण
30-Jun-2024 10:45 PM
देवगुड़ी मातागुड़ी सहित विभिन्न अधोसंरचनाओं का होगा निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 जून। मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन मद तथा एनएमडीसी परिक्षेत्र विकास निधि (सीएसआर) मद से 1 करोड़ 44 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण मद से कोंडागांव जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 94 लाख रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। यह कार्य नगर पालिका परिषद् कोण्डागांव जिला कोण्डागांव एवं कोंडागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहलई, करनपुर, बनियागांव, बड़ेकनेरा, बनजुगानी, चिलपुटी, दहिकोंगा, चिपावण्ड, माकड़़ी विकासखंड के ग्राम पंचायत राकसबेड़ा, बेलोण्डी, माकड़ी, कोकोड़ी, सोड़सिवनी में संपादित किए जाएंगे।

इसी प्रकार एनएमडीसी परिक्षेत्र विकास निधि (सीएसआर) मद अन्तर्गत 10 देवगुड़ी-मातागुड़ी का निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। देवगुड़ी मातागुडिय़ों का निर्माण कोंडागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कोगेरा, मालाकोट, घोड़ागांव, माकड़ी विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिव करण्डी, देवउरबाल फरसगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत चिंगनार, पावड़ा, चांदाबेड़ा व केशकाल विकासखंड के ग्राम पंचायत खालेमुरवेंड, रावबेड़ा में किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news