कोण्डागांव

शाला प्रवेशोत्सव में डीईओ ने दिया न्योता भोज
29-Jun-2024 10:41 PM
शाला प्रवेशोत्सव में डीईओ ने दिया न्योता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 जून। विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत  जनपद प्राथमिक उच्च प्राथमिक शाला बुनागाँव के बच्चों और पालकों को शाला प्रवेशोत्सव में जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक ने न्योता भोज कराया।

जनप्रतिनिधियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर नि:शुल्क पुस्तकें और गणवेश वितरण किया गया।नन्हे मुन्ने बच्चो के रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान अध्यापक सूरज नेताम ने स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी कि बीते सत्र में शिक्षकों और अभिभावकों के अथक प्रयासों से स्कूल के बच्चों ने संकुल स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, विकास खंड और जिला स्तरीय विज्ञान और गणित कबाड़ से जुगाड़ मेला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल में बेहतर प्रिंट रीच, बागवानी के साथ ही भयमुक्त आकर्षक वातावरण तैयार किया गया है।

शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा नवोदय विद्यालय, प्रयास परीक्षा, एकलव्य और सैनिक स्कूल जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु  नियमित कोचिंग का संचालन किया गया। संस्था के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम ए ग्रेड,ए प्लस के साथ प्रथम श्रेणी रहा।

इस दौरान  बच्चों,अभिभावकों और ग्रामवासियों सहित 200 लोगों को न्योता भोज जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव के सौजन्य से कराया गया।

संकुल समन्वयक धरम देवांगन ने सभी अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने पालक बैठक में शत-प्रतिशत उपस्थिति देने आग्रह किया। संकुल प्राचार्य किरण नाग के द्वारा बच्चों की उपलब्धियों को सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही सभी स्कूलों में अभिभावकों और बच्चों के साथ नियमित बैठकें आयोजित हो जिससे शिक्षा का स्तर ऊंचा हो तभी हम शिक्षित राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।

जनपद सदस्य दिनेश कोर्राम ने संस्था के शिक्षकों की लगन से शालेय वातावरण के साथ ही बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों की उपलब्धियों पर पूरे ग्रामवासियों और क्षेत्र को गर्व है।

इस अवसर पर सरपंच पंचमी कौशिक,फौजी हरेंद्र नेताम,जनप्रतिनिधि संतोष नेताम,पीलू नेताम,बंशी सोढ़ी, रविन्द्र कौशिक, संतोष यादव,फूलबती नेताम,इंदू सोरी, रामदुलारी नेताम,संस्था के शिक्षक रुपेश कल्लो, शकुंतला यादव, प्रदीप नाग, रोशनी साहू महिला स्व सहायता समूह,स्कूली बच्चे सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news