दुर्ग

राहुल के बयान पर भडक़े भाजपाई, फूंका पुतला
03-Jul-2024 3:25 PM
राहुल के बयान पर भडक़े भाजपाई, फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 3 जुलाई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पूरे देश में पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दुर्ग जिले के भिलाई सुपेला स्थित गंदा चौक पर भाजपा, भाजयुमो तथा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी का पुतला दहन किया है। इस दौरान कहा गया कि अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी होश में आओ, राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं।

ज्ञात हो कि लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने पर पूरे देश में विरोध हो रहा है। कल शाम 4 बजे सुपेला में राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध किया गया और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की गई।

राहुल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने कहा कि राहुल गांधी को तत्काल अपने ऐसे बेतुके बयान के लिए हिन्दुओं से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के बहुसंख्यक तबके पर हिंसावादी होने का इल्जाम लगाना या दहशतगर्द कहना सरासर गलत है और भ्रमित करनेे वाली बात है। राहुल जब तक माफी नहीं मांगेंगे, हिन्दू शांत नहीं होंगे नतीजतन आज ही सुपेला, बीएसपी टाउनशिप सहित दुर्ग में भी प्रदर्शन कर विरोध स्वरूप राहुल का पुतला दहन किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news