दुर्ग

नशेड़ी कार चालक ने बछिया को 2 किमी घसीटा, मौत,
04-Jul-2024 2:25 PM
नशेड़ी कार चालक ने बछिया  को 2 किमी घसीटा, मौत,

एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 4 जुलाई। भिलाई में नशेड़ी कार चालक ने बछिया को 2 किमी घसीट कर मौत के घाट उतार दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि गोवंश के शरीर के अंदरूनी अंग बाहर आ गए। सडक़ों में खून और घसीटने के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। सुपेला पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 मौके पर गौरक्षक संजय साहू और आदित्य नाग पहुंचे। पशुसेवक और एक्टिविस्ट आदर्श राय ने एफआईआर दर्ज कराई। बीएनएस की धारा 325 और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई की गई है।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि भिलाई में एक नशेड़ी कार चालक की वजह से एक बेजुबान पशु बछिया की बेहद ही दर्दनाक मौत हो गई।

 मनोहर प्रकाश मकाना नाम का व्यक्ति सुपेला से राधिका नगर तक एक बछिया को करीबन 2 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसके शरीर में बेहद ही गंभीर चोट आई और उसकी अंदरूनी अंग भी बाहर आ गए। बछिया का एक पैर कार के पिछले चक्के में फंस गया था। गौसेवक संजय साहू और आदित्य नाग तुरंत मौके पर पहुंचे।

कार चालक आरोपी नशे में इस प्रकार धुत था कि उसे इसकी भनक भी नहीं लगी या उसने जानबूझकर बछिया को घसीटा। जैसे ही कार राधिका नगर भिलाई के दाऊ बड़ा तालाब के पास पहुंची लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया पर कार चालक गाड़ी नहीं रोक रहा था। कार चालाक जिस कार में सवार था वो वाइट स्विफ्ट डिजायर है जिसका नंबर सीजी 07 एजे 2868 है। जैसे तैसे कार चालाक को रोका गया।

आक्रोशित लोग पहले कार चालक पर हावी हो गए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपी युवक को थाना ले जाया गया। मौके पर पुलिस और कुछ लोगों ने बछिया का फंसा हुआ पैर निकालने का प्रयास किया, बड़ी मशक्कत के बाद बछिया का पैर कार का चक्का खोलने के बाद निकला। पुलिस की सहायता से बछिया को अस्पताल ले जाना गया, परन्तु रास्ते में उस बछिया ने दम तोड़ दिया। बछिया की मौत के बाद उसका पोस्टमॉर्टेम करवाया गया।  गौठान में अंतिम संस्कार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news