दुर्ग

महादेव ऑनलाइन सट्टा गेमिंग ऐप में कमाए रुपए, इन्वेस्टमेंट हवाला कारोबार में
04-Jul-2024 1:55 PM
महादेव ऑनलाइन सट्टा गेमिंग ऐप में कमाए रुपए, इन्वेस्टमेंट हवाला कारोबार में

80 लाख की रकम के साथ तीन हवाला कारोबारी रायपुर से बंदी, टोकन कोड बनाया इंडियन करेंसी को

एक आरोपी पहले पकड़ा जा चुका था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 4 जुलाई।
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के पैनल संचालन से हुई आमदनी का निवेश हवाला कारोबार में करने वाले आरोपी दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में है। ऑन लाईन सट्टा गेमिंग एप्प में उपयोग होने वाले पैसों का हवाला कारोबार में इन्वेस्टमेंट किया करते थे। शंकर नगर रायपुर में ऑफिस खोलकर हवाला के कारोवार को अंजाम दे रहे थे। 01, 02, 05, 10 एवं 20 रूपये के नोट को टोकन बनाकर, पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करते थे। तीन आरोपियों के कब्जे से नगद 80 लाख रू, 2 मोबाईल फोन एवं 3 नोट गिनने की मशीन बरामद हुई है। अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। 

ज्ञात हो कि 28 जून को रुआबांधा निवासी विनय कुमार यादव को अपनी कार में दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान सुपेला के पास कार में बैठकर ऑन-लाईन गेमिंग एप्प सट्टा का कारोबार करते हुए पकड़ा गया था। जिस पर थाना सुपेला में अपराध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विनय कुमार यादव से विस्तृत पूछताछ करने पर ऑनलाईन गेमिंग सट्टा एप्प में मिले राशि को अलग-अलग अवधि में क्रमश: 5 लाख, 10 लाख, 4.50 लाख एवं 6 लाख रूपये हवाला के माध्यम से ऊपर भेजना बताया। विनय कुमार यादव को ऑन लाईन गेमिंग सट्टा एप्प की ब्रांच व पैनल प्रदान करने वाले उपर के मेम्बरों द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से एक टोकन नम्बर प्रदान किया जाता था, जिसे रायपुर शंकर नगर स्थित ऑफिस दिखाये जाने पर टोकन नम्बर का मिलान किया जाकर राशि जमा की जाती है।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि ऑन-लाईन गेमिंग एप्प के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले एवं हवाला के कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। इस मामले में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी विनय कुमार यादव की गिरफ्तारी उपरांत पुलिस रिमांड लिया। उसके निशानदेही पर शंकर नगर रायपुर स्थित ऑफिस में रेड कार्यवाही किया गया। 

ऑफिस में हवाला का कारोबार संचालित हो रहा था, जहाँ 3 संदेही व्यक्ति शक्ति सिंह जटेजा, जयेन्द्र सिंह जटेजा एवं आकाश कुमार दवे मिले। उनसे पूछताछ करने पर बताया कि ऑनलाईन सट्टे के हवाले के पैसों का लेने-देन किया जाता है, ग्राहकों को उनके मोबाईल पर एक टोकन नम्बर दिया जाता है जिसे ऑफिस आकर दिखाने पर टोकन नम्बरों का मिलान कर पुष्टि उपरांत रकम लेकर ग्राहक को पर्ची दिया जाता है। इसी तरह टोकन के आधार पर ही पैसा का वितरण किया जाता है। उक्त ऑफिस का संचालन अहमदाबाद के दिनेश भाई व्यास के द्वारा किया जा रहा है। 

आरोपियों द्वारा ऑफिस में हवाला का कारोवार संचालित होना बताये जाने पर ऑफिस से आरोपियों के कब्जे से 80 लाख रुपये, 1 रु., 2 रू, 5 रु., 10 रु. एवं 20 रुपये के कुल 8 बंडल, 2 नग मोबाईल एवं 3 नोट गिनने की मशीन बरामद कर जब्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।

आरोपी शक्ति सिंह जटेजा, जयेन्द्र सिंह जटेजा, आकाश कुमार दवे तीनों निवासी गुजरात हालमुकाम शंकर नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news