रायगढ़

ओडिशा के जंगल में घुसे हाथी
11-Jul-2024 5:29 PM
ओडिशा के जंगल में घुसे हाथी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 जुलाई।  मंगलवार की सुबह शहर से लगे हुए रामपुर पहाड़ी में दो हाथियों की आमद से इस क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। हाथियों ने यहां किसी प्रकार की कोई नुकसान किये पहाड़ के उपर में चले गए थे जो कि शाम को पहाड़ से नीचे उतरकर रात भर आमापाल क्षेत्र में रहे और सुबह पंडरीपानी पहाड़ी से होते हुए शहर से लगे हुए गांवों से होते हुए ओडिशा के जंगल में प्रवेश कर लिया है।

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह शहर से सटे रामपुर पहाड़ में आने वाले दोनों हाथी रात भर आमापाल क्षेत्र में विचरण करने के बाद बुधवार की सुबह लामीदरहा, इंदिरा विहार, पंडरीपानी, जुर्डा होते हुए ओडिशा की तरफ चले गए हैं। शहरी क्षेत्र में एक दिन तक दो हाथियों की मौजदूगी के मद्देनजर जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों दहशत का माहौल रहा।

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह भर से बंगुरसिया-जुनवानी क्षेत्र में हाथियों द्वारा जिस प्रकार ग्रामीणों के फसलों व मकानों को क्षति पहुंचाया जा रहा था और उसके बाद शहर में दो हाथियों की मौजदूगी से जहां लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था, वहीं वन विभाग की टीम भी हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी ताकि हाथियों द्वारा शहरी क्षेत्र में किसी प्रकार नुकसान या फिर जनहानि की घटना घटित न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news