रायगढ़

बारिश का पानी जमा, रामलीला मैदान में चलना मुश्किल
13-Jul-2024 2:38 PM
बारिश का पानी जमा, रामलीला मैदान में चलना मुश्किल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 जुलाई। रामलीला मैदान की हालत आज बद से बदतर हो गई है। लोग यहाँ खेलना तो दूर चलने में भी डर रहे है, आये दिन वाहन यहाँ फिसल कर गिर रहे हंै। कभी भी कोई भी अनहोनी घटना यहाँ घटित हो सकती है।

आज से चार-पांच माह पूर्व नगर निगम द्वारा मैदान की मिट्टी हटवाकर यहाँ पर मिट्टी डलवाई गई। शासकीय आंकड़ा 45 लाख का सुना गया है, पर इस मैदान की हालत देखकर तो कुछ और ही कहानी स्वत: बयां होती है। मिट्टी भी इतने लापरवाही पूर्वक डाला गया है कहीं ऊपर कहीं नीचे, और आश्चर्य की बात आत्मानंद स्कूल वाले लाइन की बाउंड्री में बजट नहीं है का बहाना करके उधर मिट्टी ही नहीं डाला है। इस वजह से आत्मानंद स्कूल के पास नाली का पूरा पानी विगत डेढ़ माह से जमा है।

पूरे मैदान में है 100 से अधिक गड्डे 

इस मैदान में 100 से भी अधिक गड्डे है, कभी भी कोई भी बड़ा हादसा यहाँ हो सकता है। सत्तीगुड़ी चौक तरफ से आत्मानंद स्कूल तक आने में 18 से अधिक गड्डों को पार करना पड़ेगा, वहीं गौशाला की तरफ से आप आत्मानंद स्कूल आते हैं, तो दो दर्जन से अधिक गड्डे हैं। रोजाना यहाँ पर कई गाडिय़ा कीचड़ में फंस रही और ना जाने कितनी गाडिय़ा यहाँ पर फिसल कर गिर रही है।

पैदल चलना भी हुआ दूभर 

इस मैदान में कीचड़ भरी मिट्टी के फिसलन की वजह से लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे है। आज से दो माह पूर्व इस मैदान में क्रिकेट फुटबॉल सभी कुछ एक साथ खेला जाता था, 20 से 25 लोग यहाँ मॉर्निंग वॉक करते थे अब वो गिनती में समाहित हो गए है।

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से इस क्षेत्र के रहवासियों को बहुत उम्मीदें है। मैदान की बदतर हालत की शिकायत लेकर स्थानीय खिलाडिय़ों का एक दल अतिशीघ्र कलेक्टर से मिलेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news