रायगढ़

मदद के बहाने बाइक-नगदी लूट, 2 बंदी
14-Jul-2024 3:32 PM
मदद के बहाने बाइक-नगदी लूट, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जुलाई।
मदद के बहाने लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट की बाइक और 2,000 के साथ आरोपियों की मोटरसाइकिल को जब्त किया।

शुक्रवार को पंजरी प्लांट रायगढ़ में रहने वाले दिलीप कुमार मार्को (44) द्वारा थाना खरसिया में उसकी स्पलेण्डर मोटरसाइकिल और 2,000 को ग्राम खुर्सीपाली के पास दो अज्ञात लडक़ो द्वारा लूटपाट किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि बाराद्वार सरवानी में पैतृक घर है, 9 जुलाई को अपने मोटर सायकल स्प्लेडर प्लस से बाराद्वार सरवानी गया था। जहां एक दिन रूकने के बाद दूसरे दिन परिचित मुन्ना ठाकुर के घर गांव सकरेली कला मिलने गया और वहां से रायगढ़ के लिए बाइक पर निकला। रात्रि वापस लौटते समय बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया जैसे-तैसे मोटरसाइकिल को ढुलाते रॉक गार्डन बोतल्दा पहलवान ढाबा के पास पहुंचा। जहां दो लडक़े आए और पूछे, जिन्हें मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो जाना बताया। तब दोनों लडक़े पेट्रोल दिलाते हैं चलो बोले। एक लडक़ा अपने साइन बाइक में बिठाया और दूसरा स्पलेण्डर बाइक को चोक करते हुए खुर्सीपाली लाये, रास्ते में सुनसान स्थान पर गाड़ी खड़ी कर हाथ मुक्के और बेल्ट से मारपीट कर नगदी 2000 और मोटरसाइकिल को लूट कर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 309(6),3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गंभीर वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र अधिकारियों को माल मुल्जिम पतासाजी का निर्देश दिए। मुखबिरों को आरोपियों की सूचना देने लगाया गया। शीघ्र संदेही योगेश पटेल और होरीलाल सिदार निवासी खुर्सीपाली बोतल्दा को हिरासत में लिया गया जिनसे लूटपाट के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर लूटपाट करना स्वीकार किया है।

आरोपी योगेश पटेल (22) और होरीलाल सिदार (27) दोनों निवासी ग्राम खुर्सीपाली बोतल्दा थाना खरसिया के मेमोरेंडम पर दिलीप मार्को से लूटी मोटरसाइकिल एवं 2000 तथा आरोपियों द्वारा मोटर घटना में प्रयुक्त की होंडा साइन मोटरसाइकिल कुल-92,000 की मशरूका की जब्ती की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news