रायगढ़

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
19-Jul-2024 3:16 PM
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

आशीष महमिया ने ली अध्यक्ष पद की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जुलाई।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल की वर्ष 24-25 की  कार्यकारिणी के अध्यक्ष आशीष महमिया, सचिव अंकित अग्रवाल और कोषाध्यक्ष आशीष अरोरा ने होटल श्रेष्ठ में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में जनसेवा की प्रतिबद्धता की शपथ ली। डीजीई अमित जायसवाल के मुख्य आतिथ्य और पीडीजी शशांक रस्तोगी के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ शशांक रस्तोगी ने ही दिलाई।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्वलन से हुआ। उसके पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा भारत का राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात पिछले कार्यकाल के दौरान पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें सम्मानित किया गया। उसके बाद नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ अधिकारी शशांक रस्तोगी ने जनसेवा हमारा मूल के धेय से शपथ दिलाई। उसके पश्चात् पदाधिकारियों सहित अतिथियों द्वारा सभा को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन राहुल अग्रवाल और संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया।

इनका हुआ सम्मान आशीष महमिया, नारायण अग्रवाल, पंकज गोयल, अशोक गर्ग, मनीष अग्रवाल, योगेन्द्र वर्मा, आशीष अरोरा, सुशील रामदास अग्रवाल, डॉ. मनीष बेरीवाल, राहुल अग्रवाल, ज्योति महमिया, संदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मयंक केडिया मनोज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, विजय अग्रवाल एन.आर., उर्मिला मोदी, कविता सुशील रामदास, पूनम अरोरा, गौरव अग्रवाल, अजय जिंदल, अंकित अग्रवाल व शिल्की अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, प्रेम लता अग्रवाल, गरिमा गोयल, मंजू अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल व शीतल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल व पूजा अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल आदि को विभिन्न उत्कृष्ट जनसेवा के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें विजय अग्रवाल एनआर को रायल रोटेरियन ऑफ द इयर के लिए व सुशील रामदास को स्टार रोटेरियन ऑफ द इयर के लिए तथा संतोष अग्रवाल को उत्कृष्ट सचिव एवं उत्कृष्ट उपाध्यक्ष के लिए संदीप अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

9 ने रोटरी क्लब ऑफ रॉयल की ली सदस्यता
नगर के नौ प्रतिष्ठित समाजसेवी विश्व की श्रेष्ठतम् समाज सेवी संस्थान रोटरी क्लब के कार्यों से प्रभावित होकर की सदस्यता ली, जिसमें प्रेमलता विजय अग्रवाल (एन.आर) और अंकित अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राजीव गुप्ता, शक्ति अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल आदि सम्मिलित हैं।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम नए अध्यक्ष आशीष महमिया ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी के सहयोग से हमारे कार्यकाल का आरंभ स्थायी सेवा माता बंजारी मंदिर के शेड से हुआ और आगे आप सभी के सहयोग से विशाल आई चेकअप कैंप लगाने की योजना हमने बनाई है। उसके पश्चात् पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गत कई वर्षों की भांति पिछला कार्यकाल आप सभी सदस्यों और पदाधिकारियों के सहयोग से ऐतिहासिक रहा है। हम इसी प्रकार से आगे भी जनसेवा में पूरी तन्मयता से योगदान देते रहेंगे। 

ए.जी. विनोद अग्रवाल बट्टीमार ने कहा कि आप सभी द्वारा किया जाने वाली जनसेवा का कार्य उत्कृष्टतम् है। उसके बाद डायरेक्टर सुशील रामदास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोटरी का सेवा क्षेत्र में नाम है। उसी प्रकार आप सभी द्वारा किया जाने वाला जनसेवा का कार्य मुक्त कंठ से प्रशंसा योग्य है। चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ. मनीष बेरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए क्लब के कार्यों की प्रशंसा की। उसके बाद कार्यक्रम अध्यक्ष शशांक रस्तोगी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए क्लब के कार्यों को उत्कृष्टतम् बताते हुए प्रशंसा की।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news