रायपुर

टैक्सी का बिल और दो साल छुट्टी मंजूर करने रिश्वत लेने वाले बीएमओ, क्लर्क गिरफ्तार
19-Jul-2024 4:45 PM
टैक्सी का बिल और दो साल छुट्टी मंजूर करने रिश्वत लेने वाले बीएमओ, क्लर्क गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई।
एसीबी ईओडब्लू ने आज दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते पबी.एम.ओ. दंतेवाड़ा एवं स्वास्थ्य संचालनालय रायपुर के लिपिक को गिरफ्तार किया है। 

एसीबी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में पदस्थ स्टाफ नर्स  नेमिका तिवारी  ने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर कार्यालय में शिकायत की थी।  उसने अध्ययन अवकाश स्वीकृति के लिये जिला स्वास्थ्य कार्यालय के जरिए  अग्रिम कार्यवाही के लिए  संयुक्त संचालक (नर्सिंग), संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें सेक्टर-19 नवा रायपुर कार्यालय भेजा था। जो लंबित था। फाईल को अगली प्रक्रिया के लिये आगे बढ़ाने  कार्यालय के सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग  20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। नेमिका रिश्वत नहीं देना चाहती थी।  शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने पर  एसीबी ने ट्रेप कर आज सूरज कुमार नाग को उसके शासकीय आवास के पास से 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

सुनील कुमार नाग निवासी दंतेवाड़ा ने एन्टी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी। उसके दो वाहन विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में  किराये पर चल रहे थे। इसके  लंबित बिलों  के भुगतान के लिये विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वेणु गोपाल राव ने 15 हजार रूपये की रिश्वत  रहे थे । और आज  15 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

शिकायत करें: एन्टी करप्शन ब्यूरो ने छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों से कहा है कि रिश्वत/भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें ब्यूरो  ई-मेल, टोल-फ्री नंबर (1064) अथवा स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news