रायपुर

कल सुकमा,बीजापुर में भारी बारिश, सात जिलों के लिए आरेंज अलर्ट
19-Jul-2024 4:49 PM
कल सुकमा,बीजापुर में भारी बारिश,  सात जिलों के लिए आरेंज अलर्ट

अब तक राज्य में 294.7 मिमी औसत वर्षा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई। 
प्रदेश में शनिवार को कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में कल के लिए  अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बरसात हो सकती है।

20 जुलाई को मध्य एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ में भरी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। मध्य और निकटवर्ती बंगाल की खाड़ी पर निम्र दबाव का क्षेत्र संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक उंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। 

अगले दिनों के दौरान अधिक चिन्हित होने ओर उत्तर पश्चिम ओडिशा तट की ओर बढऩे की संभावना है। कतरनी क्षेत्र लगभग 20एहृ तल से 3.1 और 5.8 किमी के बीच स्थित है जो उंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।

रेड अलर्ट: मौसम विभाग ने सुकमा और बीजापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है। की एकदम जरूरी हो तो सावधनी बरतते हुये ही घर से निकले या फिर बाहर जाने से बचे।

ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बालोद, धमतरी, गरियाबंद शामिल है। इन जिलों में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, के लिए हैवी रैन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के अनुसार एक जून से अब तक राज्य में 294.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 19 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 604.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 138.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 204.3 मिमी, बलरामपुर में 339.1 मिमी, जशपुर में 240.8 मिमी, कोरिया में 249.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 205.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news