रायपुर

बीमा प्रीमियम पर जीएसटी समाप्त हो सांसद महंत-वित्त मंत्री चौधरी से मिले महापात्र
19-Jul-2024 4:52 PM
बीमा प्रीमियम पर जीएसटी समाप्त हो सांसद महंत-वित्त मंत्री चौधरी से मिले महापात्र

रायपुर, 19 जुलाई।  जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा पालिसी पर 18त्नजीएसटी लगाए जाने का बीमा कर्मचारियों ने विरोध किया है। इसके लिए सी जेड आई ई ए के महासचिव धर्मराज महापात्र ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी और कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत  से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ।

आर डी आई ई यू के महासचिव सुरेंद्र शर्मा भी उनके साथ थे ।  उल्लेखनीय है कि बीमा कर्मियों के अ. भा. संगठन आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के आव्हान पर संसद के बजट सत्र के पूर्व देशभर में सांसदों से मुलाकात कर बीमा उद्योग मे व्याप्त समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा जा रहा है।  ज्ञापन में मुख्य रूप से बीमा प्रीमियम से जी एस टी हटाने, बीमा पालिसी धारकों हेतु आयकर छूट में आकर्षक प्रावधान करने, राष्ट्रीय कृत आम बीमा की चारों कंपनियों को एकीकृत करने तथा एल आई सी का विनिवेशीकरण रोके जाने की मांग की गई है द्य  वित्त मंत्री एवं सांसद श्रीमती महंत  ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना तथा संसद सत्र के दौरान इन मुद्दों को उचित रूप से प्रस्तुत किये जाने का आश्वासन दिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news