रायपुर

आज कल अंचल में भारी बारिश संभव
20-Jul-2024 2:24 PM
आज कल अंचल में भारी बारिश संभव

सुकमा-बीजापुर में बाढ़ की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जुलाई।
मौसम विभाग ने एक अवदाब की चेतावनी जारी किया है। यह अवदाब उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-उड़ीसा तट और उससे लगे उत्तर आंध्र प्रदेश के तट के ऊपर स्थित है। यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उड़िशा तट पर पुरी से दक्षिण पश्चिम दिशा में 40 किमी दूर चिल्का लेक और उत्तर में गोपालपुर से 70 किमी दूर है। यह अवदाब जितनी धीमी गति से चलेगा उतनी अधिक बारिश होगी। आज दोपहर 2 बजे के बाद यह बारिश दक्षिण छत्तीसगढ़ और कल मध्य क्षेत्र में होने का पूर्वानुमान है। और छत्तीसगढ़ की तरफ जाते हुए कमजोर होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, रायपुर, पूरी और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर अवदाब के केंद्र तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

प्रदेश में कल अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। 

प्रदेश में भारी वर्षा के क्षेत्र  मुख्यत: मध्य छत्तीसगढ़ के, मध्य पूर्वी और दक्षिणी भाग संभावित है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में सुकमा और बीजापुर जिले में भारी वर्षा का रेड अलर्ट है। इस दौरान सबरी, इंद्रवती, गोदावरी नदी की घाटियों में बाढ़ की संभावना है। अस्थाई जल जमाव के कारण एनएच-63 और 30 के कुछ हिस्से बंद रह सकते हैं। वहीं अगले 48 घंटों के लिए रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी से लेकर सुकमा तक भारी वर्षा संभावित है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news