रायपुर

गुरू पूर्णिमा 21को, स्कूलों में मनेगा 22 को
20-Jul-2024 2:25 PM
गुरू पूर्णिमा 21को, स्कूलों में मनेगा 22 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जुलाई ।
21 जुलाई को  गुरु पूर्णिमा है। इस बार स्कूलों में खास आयोजन होगा। स्कूलों में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। डीपीआई, समग्र शिक्षा के एमडी, एससीईआरटी  डायरेक्टर, कलेक्टर, जेडी और डीईओ को जारी आदेश में शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट की बैठक में स्कूलों में गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरू पूर्णिमा उत्सव के आयोजन का निर्णय किया गया है।

इसे लेकर 22 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के मौके पर स्कूलों में मां सरस्वती वंदना, गुरु वंदना होगी। उसके पश्चात प्रार्थना और गुरु शिष्य परंपरा के बारे में बच्चों को बताया जायेगा। इस मौके पर शिक्षकों और स्कूली बच्चों का सम्मान भी किया जायेगा।

प्रार्थनासभा के बाद प्रार्थना स्थल पर गुरू पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरू शिष्य संस्कृति पर शिक्षकों का व्याख्यान होगा। इस आयोजन के दौरान प्राचीन काल में प्रचलित गुरूकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव विषय पर निबंध लेखन तथा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा गुरू संस्मरण पर संभाषण भी होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news