रायपुर

निगम का डेंगू, मलेरिया, डायरिया से बचाव अभियान
20-Jul-2024 4:40 PM
निगम का डेंगू, मलेरिया, डायरिया से बचाव अभियान

रायपुर, 20 जुलाई। सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत निगम के स्वास्थ्य विभाग ने  शनिवार को   स्वच्छता दीदियों को  सहयोग  से मोहल्लों में डेंगू, मलेरिया, डायरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया।

गोविन्द नगर, सुन्दर नगर, लाखेनगर, शांति नगर, न्यू शांति नगर, गीतांजलि नगर में  घर - घर जाकर विंडो कूलरों से पानी तत्काल खाली करवाया। और उसमें एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया। लोगों से कहा गया कि अपने घरों और आसपास कहीं भी जल का जमाव नहीं होने दें।  साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखे।ठहरे हुए साफ पानी में डेंगू के मच्छर पनपते है।

सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। नालियों में समय - समय पर मोबिल ऑइल अथवा दीये का जला हुआ तेल छिडक़ें। इससे नाली में मच्छरों का लार्वा नहीं पनपता। अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने बुखार होने पर तत्काल जाँच करवाकर  दवाएं लें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news