रायपुर

अनियमित कर्मियों को आप का समर्थन, मोदी की गारंटी लागू हो
21-Jul-2024 4:12 PM
अनियमित कर्मियों को आप का समर्थन, मोदी की गारंटी लागू हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जुलाई।
तूता धरना स्थल पर अनियमित्त कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर प्रदेश संयोजक गोपाल प्रसाद साहू, बिहान महिला प्रदेश अध्यक्ष संगीता वैष्णव तथा भंडार गृह निगम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर नगपुरे, महासचिव रितेश शर्मा, के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया। आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अजीम खान ने सभा में  आंदोलनकारी की मांगों का समर्थन किया।

श्री झा ने कहा कि चुनाव पूर्व 100 दिन मोदी की गारंटी प्रदेश में लागू होना चाहिए।  विपक्ष में रहते हुए धरना स्थल पर बड़े बड़े वादे करते हुए सरकार बनने पर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया जाता है। सरकार बनने व वोट मिलने के बाद खाली कमेटी गठन किया जाता है। जीरम धाटी का रिपोर्ट आज तक नहीं आया, तब प्रदेश में किसी आयोग के गठन की घोषणा कर्मचारियों के साथ मजाक है।छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार गठन के बाद से चुनाव के दौरान अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण करने, 4000 श्रम सम्मान निधि प्रदान करने छंटनी किए गए कर्मचारियों को वापसी, ठेका प्रथा, प्लेसमेंट, बंद करने संबंधी नरेंद्र मोदी की गारंटी जारी की गई थी। सरकार गठन के 6 माह बाद भी कर्मचारियों की स्थिति यथावत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news