रायपुर

रात भर चले अभियान में पुलिस ने 6 बोतल शराब जब्त किया
21-Jul-2024 4:13 PM
रात भर चले अभियान में पुलिस ने 6 बोतल शराब जब्त किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जुलाई।
शहर पुलिस ने शनिवार रात विधानसभा रोड स्थित  होटल ढाबा चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रणबीर ढाबा का संचालक लोगो को ढाबा में शराब पिलाते मिला। इसी तरह से अष्टविनायक अस्पताल के सामने आमासिवनी निवासी राहुल पटेल को अभिराज ढाबा आमासिवनी अंग्रेजी शराब ब्लैक लेवल 1000 एमएल की बोतल में शेष बचा हुआ करीबन 400 एमएल शराब, 3  कांच के गिलास, एक पानी का बोतल के साथ पकड़ा। ऑरेंज आई रेस्टोरेंट के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए लंबोदर चौहान 42 वर्ष पता ग्राम दामोदरहा पोस्ट पैकिन सरायपाली को 6 बोतल सिंबा बियर बेचते पकड़ा। इन सभी को 34 (1) ब आबकारी एक्ट , 170/126, 135(3) बीएनएस कायम कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया   गया।

इससे पहले मौदहापारा पुलिस ने व  एम जी रोड पास स्थित शराब भट्टी से अधिक मात्रा में शराब खरीद कर बेचने के लिए जोरापारा जा रहे प्रथम पाटले उर्फ बाबूलाल  22 वर्ष को पकड़ा । उसके पास एक बैग में 12  किंगफिशर बियर, 10  गोवा  अंग्रेजी शराब के पव्वा कुल 9.6  बल्क लीटर शराब कीमती 3840 रुपए जब्त किया गया। 
उसे जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news