रायपुर

गजराजबांध सौंदर्यीकरण में खर्च होंगे 20 करोड़
21-Jul-2024 4:17 PM
गजराजबांध सौंदर्यीकरण में खर्च होंगे 20 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जुलाई।
एक पेड़ माँ के नाम महाभियान में  सुधीर मुखर्जी वार्ड में  उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री अरुण साव एवं रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के साथ रहवासियों ने  पीपल फॉर पीपल के आयोजन के तहत गजराजबांध तालाब के किनारे पीपल, नीम, चंदन एवं अन्य प्रजाति के लगभग 100 पौधे रोपे। और पेड़ बनते तक उनकी सुरक्षा एवं देखभाल अपनी संतान की भांति  करने का सामूहिक संकल्प लिया। इस मौके पर  पार्षद प्रतिनिधि  चन्द्रहास निर्मलकर, ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष  अमिताभ दुबे,  जिला साहू संघ के अध्यक्ष  केशव साहू, बोरियाखुर्द गजराजबांध संरक्षण समिति के अध्यक्ष  पी. के. साहू, जोन कमिश्नर  रमेश जायसवाल, ईई  दिनेश सिन्हा, एई फत्तेलाल साहू, विभिन्न सामाजिक संगठनों, कार्यकर्त्ताओं मौजूद रहे।

श्री साव ने बोरियाखुर्द गजराजबांध तालाब के सौंदर्यीकरण, संरक्षण और संवर्धन योजना के सम्बन्ध में  निगम  आयुक्त  अबिनाश मिश्रा से जानकारी ली। और  ड्राइंग का अवलोकन किया। सिंचाई विभाग की लगभग 106 एक? शासकीय भूमि में फैले  20 करो? रूपये की प्रस्तावित लागत से गजराज बांध तालाब बोरियाखुर्द के चारों ओर 20 करोड़ में  मॉर्निंग एवं इवनिंग वाक के लिए पाथ वे , तालाब की सफाई और गहरीकरण का कार्य, लाइटिंग, गार्डनिंग कार्य, लोगों की बैठक सुविधा हेतु गार्डन कुर्सियां लगवाने का कार्य, तालाब के किनारे घाट ,रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news