बस्तर

नदी-नाले उफान पर, रास्ते बंद
22-Jul-2024 3:57 PM
नदी-नाले उफान पर, रास्ते बंद

20 किमी  पैदल सफर तय कर परिजन शव खाट पर लेकर

पहुंचे गांव

सुकमा,  22 जुलाई। लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई। नदी-नाले उफान पर होने से रास्ते बंद हुए। इलाज के लिए गए व्यक्ति की मौत के बाद मृतक के शव को गृहग्राम अरलापेंटा ले जाने के लिए परिजन जद्दोजहद करते रहे।

परिजनों ने बताया इलाज कराने भद्राचलम  ले जाया गया था। बढ़ते खर्च के कारण डिस्चार्ज करा कर वापस इतनपाड देशी इलाज कराया जा रहा था,जहां उनकी मौत हो गई थी। मृतक किस्टाराम के  अरला पेंटा का निवासी है।

पार्थिव शरीर को गृहग्राम ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन चारों ओर नदी-नाले भरे हुए हैं। 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर परिजन शव खाट में लेकर तिगनपल्ली होते हुए पुलिया पार कर गांव पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news