बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जुलाई। बस्तर जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहाँ निचली बस्तियों में रहने वाले लोग घरों में पानी से बचने तरह तरह के जतन कर रहे हंै, वहीं शहर में एक सप्ताह के अंदर 3 विशालकाय पेड़ भी धराशायी हो चुके हंै, इन पेड़ों के गिरने से काफी हानि भी हुई है।
बताया जा रहा है कि पहली घटना कोतवाली थाना के अंदर वर्षों पुराना पेड़ अचानक से गिर गया, इस पेड़ के नीचे खड़ी लाखों रुपये के कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, इसके अलावा जिस जगह पेड़ था, वहां का दीवार भी टूट गया, आनन फानन में लोगों को बुलवाकर पेड़ को काटा गया।
वहीं दूसरी घटना महादेव घाट रोड पर एक विशालकाय बरगद का पेड़ गिर गया, जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम के साथ ही नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल उपकरण सहित मौके पर गए, जहाँ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच घर पर गिरे बरगद के पेड़ को काटकर अलग किया गया। इस कार्य के दौरान जिले के आयुक्त नगर निगम, पार्षद की आदि मौजूद थे। इस घटना में घर का ही कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, इसके अलावा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
तीसरी घटना बुधवार की सुबह रेलवे कॉलोनी में हुई, जहां एक विशाल पेड़ घर के ऊपर जा गिरा। इस घटना में घर में मौजूद लोग तो बच गए, लेकिन घर टूट गया, जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।