रायपुर

वीआर लेट फार टेक ऑफ ड्यू टू हनी बी अटैक
22-Jul-2024 4:22 PM
वीआर लेट फार टेक ऑफ ड्यू टू हनी बी अटैक

लाखों मधुमख्यिों ने विमान को घेरा,  डेढ़ घंटे देर से रायपुर पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जुलाई। चेन्नई से रायपुर  आने वाली फ्लाइट  उड़ान नहीं भर पाई है। चेन्नई एयरपोर्ट पर मधुमक्खियों (हनी बग्स) ने इंडिगो के विमान के पिछले हिस्से को घेर रखा है । इस वजह से 8.20 को उड़ान नहीं भर सका। बोर्डिंग पास लेने के बाद जैसे ही यात्री कैरियर बस से फ्लाइट तक पहुंचे तो ग्राउंड स्टाफ ने यह जानकारी देते हुए बोर्ड होने से रोका। एक यात्री रजत कुमार ने छत्तीसगढ़ को बताया कि करीब एक घंटे से विमान एयरपोर्ट पर ही खड़ा है । रजत रायपुर आ रहे हैं। इधर रायपुर एयरपोर्ट में भी यात्री प्लाइट डिले होने से परेशान है। यह विमान  डेढ़ घंटे देर से उड़ान भरने के बाद करीब 11.46 बजे रायपुर पहुंचा। लेकिन इंडिगो की साइट पर आन टाइम बताता रहा।

इसी विमान से चेन्नई से लौटे यात्री मितुल कोठारी ने छत्तीसगढ़ को बताया कि करीब दो सौ से अधिक यात्रियों की क्षमता का यह एयरबस चेन्नई एयरपोर्ट करीब एक घंटे पहले ही किसी और शहर से आया था। और उसे 8.10 बजे रायपुर के लिए टेक आफ करना था। और इंडिगो ने 7.25 बजे बोर्डिंग चालू कर दी थी ।

सभी यात्री तीन बसों में टर्मिनल से विमान तक रनवे पर पहुंचे। तो देखा कि मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड  एयरबस के दाहिनी ओर के पंखे के पीछे छत्ता बनाने इक_ा है। यह देखते ही यात्रियों को बसों में रोक कर रखा गया। और एयरलाइंस प्रबंधन ने मक्खियों को भगाने दवा का छिडक़ाव शुरू किया । और चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के लिए पॉलिथिन के सूट कवर उपलब्ध कराए गए।  डेढ़ घंटे तक यात्री बस में ही रहे। और पायलट यही एनाउंस करते रहे कि ड्यू टू हनी बी अटैक प्राब्लम वी लेट फार टेकआफ। इस कसरत के बाद मक्खियों को खदेडऩे को बाद करीब 10.15 बजे टेकआफ हुआ। और पौने 12 बजे रायपुर पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news