रायपुर

प्रदेश में 300 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है, 7500 शहरी स्कूलों में अधिक शिक्षक
22-Jul-2024 4:29 PM
प्रदेश में 300 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है, 7500 शहरी स्कूलों में अधिक शिक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जुलाई। सीएम और स्कूल शिक्षा मंत्री विष्णु देव साय ने आज विधानसभा में बताया कि प्रदेश में 300 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है और 5500 एक शिक्षक स्कूल संचालित हैं।

 मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्न काल में भाजपा के विधायकों ने शिक्षकों की कमी का मामला उठाया । ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि उनके विस क्षेत्र में 90 स्कूल हैं। और इनमें से अधिकांश में शिक्षकों की कमी है। साहू ने कहा माना हिंदी स्कूल में 6-8वीं तक दो ही शिक्षक हैं और 9-12वीं में 3। ऐसी स्थिति में रिक्त पदों में भर्ती आवश्यक है। शासकीय स्कूल में पढऩे वाले गरीब बच्चों के साथ अन्याय होगा। कब तक भर्ती कर ली जाएगी। सीएम साय ने लिखित में बताया कि प्रदेश में शिक्षकों को 1954 पद रिक्त हैं और 7939 कार्यरत हैं। छत्तीसगढ़ में देश के औसत की तुलना में 21 बच्चों में एक शिक्षक है। फिर भी कमी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 300 शिक्षक विहीन और 5500 एकल शिक्षक स्कूल संचालित हैं। हम युक्तियुक्तकरण कर रहे हैं । इससे कमी की समस्या दूर होगी। उसके बाद भर्ती भी करेंगे। भाजपा के अजय चंद्राकर ने सीएम से जानना चाहा  कि युक्तियुक्त करण कर रहे हैं तो यह बताएं कि कितने शहरी स्कूल सरप्लस शिक्षक वाले हैं। सीएम ने कहा करीब 7500 स्कूलों में अधिक शिक्षक हैं।

आज सदन की कार्यवाही देखने सांसद ज्योत्सना महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी अध्यक्षीय दीर्घा में मौजूद थे। स्पीकर डॉ. सिंह ने दोनों का स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news