रायपुर

धोखाधड़ी और चोरी की घटनाओं में 1.50 के जेवर व घरेलू सामान पार
22-Jul-2024 4:30 PM
धोखाधड़ी और चोरी की घटनाओं में 1.50 के जेवर व घरेलू सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जुलाई। धोखाधड़ी और चोरी की अलग अलग घटनाओं में 1.50 के जेवर व घरेलू सामान पार हो गए । नकली सोना देकर असली पर हाथ साफ कर दिया । यह मामला सुमीत ज्वेलर्स मालवीय रोड में हुआ।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह धोखाधड़ी दो माह पहले 17 मई की है। पूजा गुप्ता नाम की युवती उस दिन शाम 5 बजे सुमीत ज्वेलर्स पहुंची । वह अपने साथ नकली सोने की चेन लाई थी । उसने इसके बदले लॉकेट लिया और निकल गई। संचालक पंकज कांकरिया कल शाम कोतवाली में धारा 318 (2) रिपोर्ट दर्ज कराया । लॉकेट की कीमत 1.11 लाख रूपए बताया गया है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।

उधर आमानाका इलाके के सन सिटी सर्वोदय सोसायटी निवासी जाबीर खान (33) के सूने मकान से 40 हजार को सामान चोरी हो गए। शनिवार दोपहर से रविवार शाम तक घर बंद था। इसी दौरान चोर ताला तोडक़र घुसे और  भीतर कमरे में रखे एलईडी टीवी,टैबलेट और 15 हजार नगद कुल 40 हजार ले भागे। कल शाम घर लौटने पर जाबीर ने अस्त व्यस्त घर को देख चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया । पुलिस ने धारा 331 (4),305 के तहत दर्ज कर लिया है।

मारपीट

खरोरा के ग्राम भटिया में नजुल जमीन पर कब्जा की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने हाथ मुक्के से हमला कर चोट पहुंचाया। पुलिस ने मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। संतराम साहू ने होरी लाल साहू और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। वहीं रतना साहू ने संतूराम साहू और अन्य के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलाकर पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने अलग-अलग मामले में आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 118-1, 351-2, 3,5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news