रायपुर

बालोद जिले से महिला, बच्चों की गुमशुदगी के मामले बढ़ रहे, दलाल सक्रिय
24-Jul-2024 3:56 PM
बालोद जिले से महिला,  बच्चों की गुमशुदगी के  मामले बढ़ रहे, दलाल सक्रिय

भेडिय़ा ने गृह मंत्री को घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर 24 जुलाई ।
बालोद जिले से  महिलाओं और बच्चों की गुमशुदगी का मामला सदन में उठा। प्रश्न काल में कांग्रेस विधायक अनिला भेडय़िा ने अपने तारांकित प्रश्न में पूरे प्रदेश की जानकारी माँगी गई थी लेकिन सिर्फ़ ज़िला की जानकारी दी गई।बालोद ज़िले में ही महिलाओं की गुमशुदगी के 106 मामले अब भी जांच में हैं। डिप्टी सीएम गृह  विजय शर्मा ने कहा- 106 महिलाएँ जिले में अब भी लापता है। 2022 से 2024 तक की यह स्थिति है. खोजबीन आवश्यक है। पुलिस इस पर अनवरत काम कर रही है। 716 महिलाएँ लापता में से 610 खोज ली गई । 164 बच्चों में से 151 बच्चे ढूँढ लिए गए हैं। बच्चों की गुमशुदगी के मामलों की सफलता दर 92 फ़ीसदी है, वही महिलाओं पर यह 84 फ़ीसदी है।

श्रीमती भेडय़िा ने कहा कि जांच के अब कई पहलू आ गये हैं। महिला सेल साइबर सेल जैसे विंग काम कर रहे हैं फिर भी महिलाओं और बच्चों की गुमशुदगी के मामले बढ़ रहे हैं।  गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक़ गुम लोगों की खोजबीन के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। गुमशुदा इंसान की खोजबीन के लिए एसओपी भी जारी की जाती है। भेडिय़ा ने कहा कि तस्करी के लिए कई ठेकेदार और दलाल भी सक्रिय हैं. उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जानकारी लेकर उपलब्ध करा दूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news