रायपुर

तेलीबांधा शूट आउट : दोनों शूटरों को एक लाख रूपए दिए गए थे...
24-Jul-2024 3:57 PM
तेलीबांधा शूट आउट : दोनों शूटरों  को एक लाख रूपए दिए गए थे...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जुलाई।
तेलीबांधा शूट आउट मामले में हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार गैंगस्टर अमनदीप वाल्मिकी उर्फ अम्मू ने पूछताछ में कई अहम  खुलासे किए हैं।पूछताछ में बताया कि  दोनों शुटरो के अकाउंट में वारदात से पहले शाहिद अली के बैंक खाते से 1 लाख रुपए जमा करवाए थे । बैंक खाते में  दोनो फरार शूटर्स के नाम सामने आए हैं। पुलिस की एक टीम दोनो शूटर्स की तलाश में जुटी है।पुलिस जल्द अरेस्ट करने का दावा कर रही है। गैंगस्टर अमनदीप वाल्मिकी उर्फ अम्मू समेत लक्ष्मण दास बाजीगर, रवि कुमार सेन को पुलिस  आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेने का लगा सकती है। तीनों आरोपियों को सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया  है। 

इनमें अमनदीप वाल्मीकि भी है, जिसे अरेस्ट करने और यहां तक लाने में छत्तीसगढ़ पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ा है, खासकर हरियाणा में।  अमनदीप को लेकर क्राइम ब्रांच में खासी सतर्कता बरती जा रही है। रायपुर फायरिंग केस में पुलिस को अब तक 6 आरोपी और 2 फरार शूटर्स के नाम मिल गए हैं। खास बात ये है कि ज्यादातर लोग एक-दूसरे को नहीं जानते हैं। शूटर एक साथ आए थे और बाइक-पिस्टल अरेंज करनेवाले दो लोग साथ थे। बाकी सब अलग-अलग जगह के गैंगस्टर हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news