रायपुर

डॉक्टरों की कमी पर घिरे स्वास्थ्य मंत्री
24-Jul-2024 3:58 PM
डॉक्टरों की कमी पर घिरे स्वास्थ्य मंत्री

10 हजार पदों होगी भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जुलाई।
बैकुंठपुर से बेमेतरा गरियाबंद तक प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डाक्टर, नर्स और उपकरणों की कमी को लेकर पक्ष विपक्ष के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को घेरा। मंत्री को कहना पड़ा,सदस्य ही डॉक्टर बताए,लेकर आएं हम नियुक्ति देंगे। इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि इस साल स्वास्थ्य विभाग के 10 हजार पदों भर्ती होगी। 

प्रश्न काल में भाजपा विधायक भैयालाल रजवाड़े पूछा अस्पतालों में सेटअप और स्टाफ के रिक्त पदों  का मामला उठाते हुए नियुक्ति कब तक करेंगे? मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा  बैकुंठपुर जिला अस्पताल में 188 पद स्वीकृत हैं 77 पद रिक्त है।उसमे 98 पद डीएमएफ से भर लिए गए गई है। चिकित्साअधिकारी 25 है जिसमें 16 भरे ड9 खाली हैं । जिसकी वजह से मरीजों को रिफर किया जा रहा है ये कब तक भरेंगे?मंत्री 15 दिन के अंदर सिविल सर्जनों की भर्ती करा दी जाएगी।

भाजपा के ही अजय चंद्राकर ने कहा कि बोलना ही नही कार्य करना भी होगा।
मंत्री बोले हमने जो घोसनाए की है उसे किया भी है। रजवाड़े ने पूछा अस्पताल छोड़़ घर में दुकान चलाने वाले डॉक्टर आखिरकार कब तक अपनी दुकानदारी चलाएंगे ये कब समाप्त होगा। जायसवाल ने कहा कि इनमें एक प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर अपने घरों में भी मरीजों को देखते है लेकिन जो नॉन प्रैक्टिस है वो यह नहीं करते लेकिन इन डॉक्टरों के लिए भी हम उचित कार्यवाही करेंगे 15 दिन के भीतर ये कार्य पूरे कराएंगे।

कांग्रेस के  जनक ध्रुव ने कहा कि  अमलीपदर में डॉक्टरों की नियुक्ति अति शीघ्र करने की आवश्यकता है ताकि मरीजों को।लगातार रिफर करने की प्रक्रिया जल्दी से जल्दी बंद हो। जायसवाल ने कहा अभी तक 10000 से ज्यादा डॉक्टर सहित स्टॉफ भरने की प्रक्रिया अस्पतालों में की जाएगी।इनमें 1079 डॉक्टर,884 स्टाफनर्स भृत्य,237प्रो़,असि.प्रो के  पद पीएससी को भेजा गया है।  मंत्री ने कहा कि सदस्य भी डॉक्टर बताएं तो उन्हे एनएचएम, डीएमएफ से 24 घंटे में नियुक्ति देंगे। कांग्रेस की विधायक ने कहा यह हर विस क्षेत्र की है । डॉक्टर अस्पताल में नहीं मिलते, घर या निजी क्लीनिक में  बुलाते हैं। मंत्री ने कहा जांच करवा लेंगे और 15 दिन के भीतर ही बैकुंठपुर के सारे कार्य को पूरा किया जाएगा।

रजवाड़े ने कहा छोटे बच्चे हार्ट पेशेंट हो  रहे है  कैंसर भी हो रहा है। इसके लिए क्या स्पेशल डॉक्टरों की व्यवस्था है, नहीं तो कब तक होगी डायलिसिस की मशीन भी ठीक नहीं है ये कब तक सुधर पाएगी?

मंत्री ने भरोसा दिलाया कि स्पेशल डॉक्टरों को भी व्यवस्था अतिशीघ्र की जाएगी। वैसे मेकाहारा में कैंसर अस्पताल है। हम प्रयास कर रहे हैं कि हर जिला अस्पताल में कैंसर जांच मशीन लगाया जाए। रजवाड़े ने कहा कि जिला अस्पताल में दो माह से डायलिसिस मशीन खराब है। 

मंत्री ने कहा दो माह मैं गया था तो चालू थी।लेकिन अभी कोई शिकायत है तो उसका भी हल जल्द ही कर दिया जाएगा। धर्मजीत सिंह ने कहा कि बैकुंठपुर में कैंसर जांच शिविर लगवा दें। इस पर मंत्री बोले लगवा दिया जाएगा।विधायक दीपेंद्र साहू ने कहा कि बेमेतरा में भी अस्पतालों में कई डॉक्टरों की कमी है इसे भी जल्द से जल्द आप संज्ञान में लाए और भर्ती जल्दी करवाएं। जायसवाल ने कहा कि वहां पर भी भारती की प्रक्रिया जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news