रायपुर

प्र्रदेशभर में बारिश, रायपुर सहित 19 जिलों में यलो अलर्ट
24-Jul-2024 3:59 PM
प्र्रदेशभर में बारिश, रायपुर सहित  19 जिलों में यलो अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जुलाई।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी झमाझम बारिश की संभावना है।  साथ ही कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना हैं। राजधानी में बुधवार को आकाश मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। 

वहीं शहर के कई जगहों पर लगातार बारिश की वजह से जल भरा की स्थिति बनी हुई है। सावन महीने से शुरू हुए बारिश से प्रदेशभर में नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। वहीं ग्रामीण इलाकों में खेती किसानी के कामों में तेजी देख जा रही है। राजधानी में दो दिनों से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक्ता आई है। शहर का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि प्रदेश के 11 जिलों में मध्यम बारिश होगी। साथ ही 19 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के इस चेतावनी के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बलौदा बाज़ार, बेमेतरा, जंजगीर चांपा, कबीरधाम, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news