रायगढ़

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
27-Jul-2024 7:35 PM
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर  लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 जुलाई। जिले की जूटमिल पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के द्वारा ठगी के पैसों से एक कार की खरीदी की गई थी उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाजीराव महरापारा में रहने वाले मनोहर दास महंत ने 20 जुलाई को थाने में रूपराज मानिकपुरी के खिलाफ नौकरी के नाम पर 03 लाख रूपयों की ठगी कर फरार हो जाने की शिकायत की थी।

खाद्य विभाग में नौकरी लगाने की कही थी बात

पीडि़त ने बताया वर्ष 2021 में उसके परिचित रूपराज मानिकपुरी द्वारा रायपुर मंत्रालय में नौकरी करना और मंत्रियों से अच्छी जान पहचान बताकर 3 लाख में खाद्य विभाग में नौकरी लगा देने की बात कही थी। सरकारी नौकरी के प्रलोभन में आकर रूपराज के कहने पर उसके और उसकी पत्नी सरिता मानिकपुरी के खाते में अपने जीजा और छोटी बहन के खाते से रुपए ट्रांसफर की थी और कई बार रूपराज मानिकपुरी को रायगढ़ में 10,000-5,000 रूपये भी दी थी।

3 लाख लेकर दिया पावती 

मनोहर महंत ने बताया कि उसे नौकरी के नाम पर रूपराज 3 लाख लेकर केवल आवेदन का पावती दिया है, जब मनोहर अपने स्तर पर रायपुर जाकर पता किया तो रूपराज मानिकपुरी किसी मंत्रालय में कार्यरत नहीं है बल्कि उसने झूठा आश्वासन देकर धोखाधड़ी किया है। शिकायत जांच में गवाहों द्वारा रुपए भेजने और आरोपी रूपराज के खाते में रुपए ट्रांसफर होना पाए जाने से आरोपी पर थाना जूटमिल में धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार था। कल मुखबिर से आरोपी को रायपुर में देखने की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम रायपुर आरोपी की पतासाजी के लिए दबिश दिया गया और आरोपी के मिलने पर उसे हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया है। 

ठगी के पैसे से खरीदी  सेंकड हैण्ड कार

आरोपी ने पूछताछ पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया और बताया कि उसने ठगी के रूपयों से एक सेंकड हैंड इंडिगो कार सीजी 04 केआर 1251 खरीदी है, जो एक्सीडेंट के बाद गैरेज में खड़ी है।

 आरोपी रूपराज मानिकपुरी (35) ग्राम छांछी कसडोल थाना बलौदा बाजार हाल मुकाम अशोक नगर मारुति जिम के पास श्रीराम गडरिया का किराया मकान गुढिय़ारी जिला रायपुर के मेमोरेंडम पर इंडिगो कार जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news