राजनांदगांव

बारिश से सडक़ों का हाल-बेहाल
28-Jul-2024 3:58 PM
बारिश से सडक़ों का हाल-बेहाल

 सडक़ों से डामर की परतें गायब, झांक रही गिट्टियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जुलाई। सावन माह में हो रही मूसलाधार और बारिश की झड़ी से शहर की सडक़ों का हाल-बेहाल हो गया है। शहर की सडक़ों में जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ इलाकों की सडक़ों से डामर की परतें धूल गई है। जिससे सडक़ की गिट्टियां ऊपर आ गई है। ऐसे में सडक़ से आवागमन करने वालों को स्लीप होकर गिरने व गड्ढों से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है।  शहर के सभी इलाकों की सडक़ों में बारिश का पानी भरने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बाहरी इलाकों के अलावा अंदरूनी मार्गों के रास्ते बारिश से धूलने के कारण गड्ढे साफ नजर आ रहे हैं। शहर के विश्राम गृह के सामने बनी सडक़, दुर्गा चौक, सदर बाजार, रामाधीन मार्ग, गंज लाईन, तुलसीपुर, बल्देवबा, पुराना अस्पताल, आजाद चौक, लखोली, बसंतपुर जैसे इलाकों की सडक़ों में गड्ढे व गिट्टियां नजर आ रही है।

ज्ञात हो कि पूर्व में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने नगर निगम आयुक्त को शहर की सडक़ों की मरम्मत को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया था। बावजूद इसके शहर की सडक़ों की हालत खस्ता नजर आ रही है। ऐसे में शहर के जर्जर और गड्ढेनुमा सडक़ों से गुजरने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news