बस्तर

मेडिकल कॉलेज में वाहन पार्किंग का दर कम नहीं हुआ तो आंदोलन
30-Dec-2020 5:18 PM
मेडिकल कॉलेज में वाहन पार्किंग  का दर कम नहीं हुआ तो आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसम्बर।
भाजपा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति मोर्चा  नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के साथ  आज कलेक्टर  को ज्ञापन सौंपकर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में वाहन पार्किंग के नाम पर  आदिवासी अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्गों के हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। 

अरुण  नेताम, राम कुमार मंडावी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के  जिला महामंत्री एवं राज्यपाल कशेर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर रजत बंसल को ज्ञापन देते हुए कहा कि डिमरापाल वाहन पार्किंग में 15 से 20 रुपये लिया जा रहा है और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार तक किया जा रहा है। 

ज्ञात हो कि संभाग में एकमात्र मेडिकल कॉलेज डीमरापाल में है और बड़ी संख्या में बस्तर के आदिवासी और अनुसूचित जाति वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्ग के गरीब लोग इलाज करवाने यहां आते हैं  और मरीजों के साथ-साथ उनके परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में यहां आते हैं जिनका वाहन पार्किंग के नाम पर रोजाना शोषण होता है और जबरन पैसे वसूलने गाली गलौज कर जलील भी किया जाता है ऐसे में  वाहन पार्किंग के नाम पर अत्यधिक रुपए लिया जा कर इनका शोषण किया जा रहा है जिसे तत्काल बंद किया जाए ।

जगदलपुर महारानी जिला अस्पताल में वाहन पार्किंग दर 5 रुपये है डिमरापाल में भी 5 रुपये करने की मांग की और बड़े हुए दर को तत्काल निरस्त कर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए पार्किंग की दर को बढ़ाया गया जिससे  मेडिकल कॉलेज प्रशासन की नीयत पर शक होता है और, किन कारणवश इतना ज्यादा पैसा लिया जाने की सहमति दी गई इसकी भी जांच होनी चाहिए, और दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की  गई। 

ज्ञापन देने के दौरान कलेक्टर से  सभी ने आग्रह किया कि इस अव्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद कर  वाहन पार्किंग का दर  कम करते हुए बस्तर के आदिवासी अनुसूचित जाति और पिछड़े, सभी गरीब समाज को राहत दी जाए अन्यथा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा भाजपा  बाध्य आंदोलन करने बाध्य होगा। इस दौरान शंभूनाथ नाग, त्रिवेणी रंगारी वीरेंद्र बहोते, संतोष गौर, खेम सिंह देवांगन,  रवि कश्यप, भुवनेश्वर नाग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news