सरगुजा

10 हजार की रिश्वत लेते बीईओ दफ्तर का बाबू गिरफ्तार
30-Dec-2020 5:27 PM
10 हजार की रिश्वत लेते बीईओ दफ्तर का बाबू गिरफ्तार

सेवानिवृत्त प्रधान पाठक की शिकायत पर एसीबी की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 दिसंबर।
सरगुजा जिला के बतौली विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू प्रमोद कुमार गुप्ता को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक बतौली के बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू प्रमोद कुमार गुप्ता ने सेवानिवृत्त प्रधान पाठक बरनाबस मिंज से अवकाश नगदीकरण एवं सातवें वेतन का एरियर्स राशि निकलवाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग किया था। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की छानबीन की और शिकायत को सही पाया। इसके बाद आरोपी को रंगे हाथ पकडऩे के लिए एसीबी की टीम ने योजना बनाई।
बुधवार को प्रधान पाठक ने बीईओ कार्यालय में जैसे ही बाबू प्रमोद गुप्ता को 10 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। 

बाबू प्रमोद कुमार गुप्ता देवीगंज रोड अंबिकापुर का रहने वाला है। आरोपी के द्वारा पीडि़त को पिछले कई महीनों से रुपए के लिए परेशान किया जा रहा था। आरोपी से परेशान होकर पीडि़त ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news