बलौदा बाजार

संसदीय सचिव शकुन्तला का राजधानी में कार्यालय का शुभारंभ
31-Dec-2020 4:33 PM
संसदीय सचिव शकुन्तला का राजधानी  में कार्यालय का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार , 31 दिसंबर। 
कसडोल विधायक संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने अपने रायपुर के संसदीय सचिव कार्यालय में पूजा अर्चना कर प्रवेश किया।

इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम  ,राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद , संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, विधायक दलेश्वर साहू,अनिता शर्मा, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ,कृषि सचिव एम गीता ,सीईओ जगदीश सोनकर रहे। कार्यालय प्रवेश कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता के साथ परिवार के सदस्य रहे और सभी ने अपने विधायक को मिले नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और प्रसन्नता भी जाहिर की । कार्यकर्ताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में अब रायपुर में भी अपने विधायक से मुलाकात हो सकती है और अपने समस्यायों से अवगत कराया जा सकता है ।

संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी तरह से निर्वाहन करूंगी ।  इस अवसर पर जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा,पाटन पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेत्तर लाल वर्मा , मोतीलाल वर्मा ,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानस पांडेय , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के अध्यक्ष गणेश शंकर जायसवाल ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन अध्यक्ष देवीलाल बारवे जी ,नगर पंचायत कसडोल अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ,गोरेलाल साहू जिला पंचायत सदस्य, अनुराग पांडेय,कृपाराम साहू, प्रवीण धुरंधर ,सुनील साहू ,तुकेश रात्रे ,जयराम साहू ,शिवनारायण साहू ,बिशेषर वर्मा, सुनील कुर्रे, अमृत साहू ,संतोष दीवान ,पुनीत राम साहू ,रघुनंदन वर्मा ,शैल वर्मा ,राम खिलावन डहरिया,सेवती कैवर्तय, विकास यादव,ईश्वर यादव ,चंदन यादव,रामप्रसाद वर्मा ,शेर सिंग,प्रताप डहरिया, मृत्युंजय वर्मा ,बनवारी बारवे,विनोद अनंत, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे,एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी व छेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news