दुर्ग

कैलेण्डर का कलेक्टर ने किया विमोचन
03-Jan-2021 8:15 PM
 कैलेण्डर का कलेक्टर ने किया विमोचन

  जिला अस्पताल सहित अन्य केन्द्रों में दी जाने वाली सुविधाओं का विवरण   

छत्तीसगढ़ संवाददाता

दुर्ग, 3 जनवरी। जीवनदीप समिति के सदस्यों द्वारा नववर्ष 2021 का जिला अस्पताल को दी जा रही सुविधाओं को लेकर कैलेण्डर निकाला गया है, जिसका विमोचन कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के हाथों किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर, दुष्यंत देवांगन,   पुरूषोत्तम कश्यप तथा जिला अस्पताल के सीनियर टेक्निशियन दिनेश्वर साहू उपस्थित थे।

वर्ष 2021 का जारी किए कैलेण्डर में जिला अस्पताल में आम लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं, व्यवस्थाओं का जिक्र किया गया है। इस विशेष कैलेण्डर में जिला अस्पताल में दी जा रही डायलिसिस सेवा, ऑपरेशनों में दी जाने वाली छूट, एआरटी सेंटर, मानसिक क्लिनिक, सीटी स्कैन, ब्लड बैंक आदि की सुविधा का पूर्ण उल्लेख किया गया है, ताकि किसी भी बीमारी में गरीब जनता नि:शुल्क हर सुविधा का लाभ उठा सके।

सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में दिन रात इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के सेंटरों से गंभीर स्थिति वाले मरीजों को जिला अस्पताल लाकर इलाज किया जा रहा है। कोरोना काल में भी मरीजों की जांच व इलाज में किसी तरह की कमी नहीं की गई है।

डॉ. पी. बालकिशोर ने कहा कि जीवनदीप समिति के तहत लगातार मरीजों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहे। जल्द ही अस्पताल में आईओटी प्रारंभ कर दी जाएगी, जिससे मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाने वालों को लाभ मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news