दुर्ग

सघन निरीक्षण से निजी कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाओं में सुधार
03-Jan-2021 8:21 PM
 सघन निरीक्षण से निजी कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाओं में सुधार

दुर्ग, 3 जनवरी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के निरीक्षण दल द्वारा सघन निरीक्षण के कारण निजी महाविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन में सुधार देखने को मिल रहा है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा निजी महाविद्यालयों का यह निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सीएल देवांगन ने बताया कि पूर्व की तुलना में वर्तमान में ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन तथा उसमें जुडऩे वाले विद्यार्थियों की संख्या संतोषप्रद पायी गई है। समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जुडऩे हेतु विद्यार्थी को प्रेरित करें तथा नेटवर्क की समस्या अथवा अन्य किसी कारणवश ऑनलाइन कक्षा में न जुडऩे वाले विद्यार्थी को पीडीएफ नोट्स तथा वीडियो लेक्चर्स उपलब्ध करायें।

डॉ. देवांगन ने बताया कि विश्वविद्यालय के निरीक्षण दल में उनके स्वयं के अलावा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, खेल संचालक डॉ. एलपी वर्मा तथा सहा. कुलसचिव हिमांशु शेखर मंडावी शामिल थे। निरीक्षण दल ने मैत्री कॉलेज भिलाई, राजेन्द्र प्रसाद महाविद्यालय रिसाली भिलाई, अग्रषेण कॉलेज धनोरा, डी.ए.वी मॉडल कॉलेज दुर्ग, घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग, सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय दुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए ऑनलाइन कक्षाओं की जांच की तथा कक्षाओं में जुड़े विद्यार्थियों से सीधे बातचीत कर विद्यार्थियों की समस्याएं सुनी।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अनेक विद्यार्थियों ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते, नेटपैक शीघ्र समाप्त हो जाने के कारण कक्षाओं में जुडऩे में असमर्थता का उल्लेख किया. कुछ विद्यार्थियों ने दुरस्थ ग्रामीण अंचलों में नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाइन कक्षाओं में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण दल ने सभी महाविद्यालयों में प्राचार्यों तथा शैक्षणिक स्टॉफ की उपस्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news