सरगुजा

मजदूरों से भरी बस पलटी, गर्भवती की मौत, 5 जख्मी
05-Jan-2021 1:15 PM
मजदूरों से भरी बस पलटी, गर्भवती की मौत, 5 जख्मी

जांजगीर चांपा से यूपी काम करने जा रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 जनवरी।
सोमवार को तडक़े 5 बजे कुंवरपुर जलाशय के समीप अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में मजदूरों से भरी एक बस के पलट जाने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई तथा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें चार की हालत बेहद नाजूक बताई जा रही है।उन लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं। तथा अन्य सहयात्री जिन्हें मामूली चोट आई है उन लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में जारी है ।

बस में सफर कर रहे सहयात्री मजदूरों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी श्रमिक योगेश कोच बस क्रमांक सीजी 10 जी 1485 में सफर करते हुए ईंट बनाने जिला जांजगीर छत्तीसगढ़ से गोरखपुर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। बस चालक के लापरवाही के कारण कुंवरपुर जलाशय मोड़ के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक गर्भवती महिला रुकमणी पटेल पति रवि कुमार पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी आमा पाली तहसील चांपा जिला जांजगीर की मौत मौके पर ही हो गई।

बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर लखनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा एंबुलेंस के जरिए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया जहां गंभीर रूप से चार घायलों में जांजगीर चांपा निवासी बसंती पति महेश यादव 22 वर्ष निवासी, उमा डेहरी पति गजेंद्र उम्र 21 वर्ष, ज्योति पति संतोष उम्र 20 वर्ष, लक्ष्मी पति महेंद्र 40 वर्ष निवासी चांपा की नाजुक स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेज दिया।

बस में सफर कर रहे जिन्हें मामूली चोटें आई उनमें दुर्गेश 17 वर्ष निवासी जांजगीर,गौरी लाल उम्र 60 वर्ष जांजगीर चांपा, बद्रिका पिता गौरी लाल 19 वर्ष, शगुन बाई पति लक्ष्मी प्रसाद 30 वर्ष निवासी जांजगीर चांपा, शगुन बाई मधुकर पति लक्ष्मी प्रसाद 30 वर्ष निवासी हरदी थाना शक्ति जिला जांजगीर अन्य शामिल हैं।इन सभी का उपचार लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

सफर कर रहे श्रमिकों के साथ 15 से 20 छोटे मासूम बच्चे भी शामिल रहे जो सकुशल हैं। बहरहाल लखनपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी है। 

बीते वर्ष ठीक उसी स्थान पर श्रमिकों से भरी एक बस पलटी थी जिसमें सवार श्रमिक आहत हुए थे। क्षेत्रवासियों ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग में आये दिन होने वाले दुर्घटनाओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारीयों एवं ठेकेदारों के ऊपर आरोप लगाते हुए जिम्मेदार ठहराया है ।  
एसडीएम प्रदीप साहू ने कहा कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो इसमें सख्ती से कार्यवाही होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news