रायगढ़

निगम आयुक्त ने एसटीपी का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश
05-Jan-2021 7:00 PM
 निगम आयुक्त ने एसटीपी का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 जनवरी।  निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय ने बझीनपाली में निर्माणाधीन 25 एमएलडी और बड़े अतरमुड़ा में निर्माणाधीन 7 एमएलडी एसटीपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन करते हुए प्लांट निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सोमवार को निरीक्षण के दौरान कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय ने सबसे पहले बाझीनपाली स्थित निर्माणाधीन 25 एमएलडी प्लांट को देखा। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर आर सुशील चौहान ने ड्राइंग डिजाइन के अनुसार कार्य की प्रगति की जानकारी दी। निर्माणाधीन एसटीपी की ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन करते हुए कमिश्नर पांडेय ने समय सीमा के अंदर सिविल एवं मैकेनिजम कार्य को पूर्ण करने के निर्देश कंपनी के अधिकारियों को दिए।

इस दौरान उन्होंने कार्य में गुणवत्ता को प्राथमिकत देने की बात कही। उन्होंने कहा कि समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के लिए गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने निगम के इंजीनियर को प्रतिदिन गुणवत्ता की जांच कर कार्य कराने के निर्देश दिए। इसके बाद छठ घाट स्थित ऑक्सीजन जोन का निरीक्षण कमिश्नर पांडेय ने किया। यहां मेन पम्पिंग स्टेशन स्थापित होगा। कंपनी के अधिकारियों ने कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय को बताया कि यहां नदी के दाहिने तरफ आने वाले नाले-नालियों का पानी इक_ा होगा। इसके बाद पानी को ट्रीटमेंट करने 25 एमएलडी एसटीपी प्लांट में भेजा जाएगा।

निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के लिए कमिश्नर पांडेय एवं पार्षद रत्थु जायसवाल व संजय देवांगन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि पूजन किया गया। इसके बाद बड़े अतरमुड़ा स्थित 7 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने किया। यहां भी ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन कमिश्नर पांडेय ने किया। इस दौरान एसईसीएल मुख्यालय सडक़ पर सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा था, जिस पर शहरवासियों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य को पूर्ण करने के निर्देश कमिश्नर पांडेय ने दिए। निरीक्षण के दौरान एसटीपी के सहायक नोडल अधिकारी विजेंद्र गुप्ता एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news