सरगुजा

अलग-अलग घटनाओं में 4 मौतें
05-Jan-2021 7:51 PM
 अलग-अलग घटनाओं में 4 मौतें

अंबिकापुर, 5 जनवरी। अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बतौली क्षेत्र के ग्राम कंदनई निवासी अर्जुन मझवार (22 वर्ष) अपने चचेरे भाई तेज कुमार के साथ ग्राम सरभंजा साइकिल से गया था। रास्ते में अज्ञात वाहन की ठोकर से उसे गंभीर चोटें आई थी। कमलेश्वरपुर अस्पताल से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां सोमवार की शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

दूसरे मामले में ग्राम टुकूडांंड निवासी सोनू राम (60 वर्ष) अपने दामाद रामप्यारे के साथ ग्राम केरता गया हुआ था। रास्ते में ग्राम गेवरामुडा के समीप अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

तीसरे मामले में धौरपुर क्षेत्र के ग्राम जोरी निवासी रूपसाय पिता जीतु गोंड (50 वर्ष) कल अपने दामाद बल्लू वीर के साथ अंबिकापुर आया था। यहां से सामान लेकर दोनों आटों से घर जा रहे थे। ग्राम ककना के पास रूपसाय शौच के लिए गया हुआ था। वहां से वापस आते दौरान सडक़ पार करते हुए अज्ञात बोलेरो ने उसे ठोकर मार दिया। गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां आज तडक़े उसकी मौत हो गई। एक अन्य मामले में सूरजपुर जिले के ग्राम नेवरा निवासी बेला बाई पति विनोद (40 वर्ष) 5 दिसंबर को अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर ली थी। निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। वहां से रिफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news