गरियाबंद

नौकरी का झांसा देकर ठगी, गिरफ्तार
06-Jan-2021 4:03 PM
नौकरी का झांसा देकर ठगी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 जनवरी।
राजिम पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। 

राजिम थाने के अनुसार प्रार्थी यशवंत साहू गोबरा नवापारा का रहने वाला है, जिसने 6 नवंबर को लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी घनश्याम दास मानिकपुरी और उनके अन्य साथियों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिस पर राजिम पुलिस ने मामले मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ  पतासाजी शुरू कर दी थी। इसी बीच थाना प्रभारी राजिम व साइबर टीम गरियाबंद द्वारा टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपी घनश्याम दास मानिकपुरी (35 वर्ष) को उसके गाँव सोनडोंगरी हाल चिल्हाटी सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर से गिरफ्तार करने में सफ लता पाई। 

आरोपी को गिरफ्तार कर राजिम पुलिस राजिम थाने ले आई और आरोपित के खिलाफ  धारा 420/34 लगाते हुए मंगलवार शाम उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया। 
उक्त कार्रवाई गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी टी.आर. कँवर के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी राजिम विकास बघेल, सहायक उप निरीक्षक छब्बील टांडेकर, राकेश टंडन एवं तुलसी निषाद का सराहनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news