दुर्ग

सेलूद में सतनाम धर्म सभा
06-Jan-2021 4:42 PM
सेलूद में सतनाम धर्म सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 6 जनवरी।
सतनाम धर्म मिशन के तत्वावधान में सतनाम धर्म सभा का आयोजन मिनीमाता चौक सेलूद में  सोमवार को किया गया। सर्वप्रथम गुरु वंदना कर सतनाम धर्म प्रतीक चिन्ह जैतखाम का दीप प्रज्वलित कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतनाम धर्म मिशन के अध्यक्ष पुनारद जोशी ने किया। 

विशेष अतिथि पवित्र कुमार गेड्रे, वरिष्ठ सलाहकार बीएल मारकंडे, गणेश महंत, मानदास सायतोंडे, भुनेश्वर बंजारे, चैतराम चतुर्वेदी, डॉ मेरशा, हरीश पंडाल,  जगतारण डाहरे, दयालु राम खुटियारे, डॉ भरत लाल टंडन, अरुण कुमार, विजय चेलक, गणेश सोनवानी, सूर्यशंकर, राजू भगत बंजारे उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने सन 2021-22 में जनगणना में सतनाम धर्म की अलग से कालम की मांग की और छत्तीसगढ़ में एक ही दिन 28 दिसंबर को गुरु घासीदास जन्म दिवस मनाने की अपील की। 

सतनाम धर्म के अध्यक्ष पुरानद जोशी ने लोगों को संबोधित करते कहा कि 28 दिसंबर 1849 को गुरु घासीदास ने धर्म का प्रतीक चिन्ह खड़ा कर सतनाम धर्म स्थापित किया था। जिसमें अनेक जाति के दलित पीडि़त लोगों ने सतनाम धर्म अपनाया था। जिसे दमनकारियों ने चालाकी से सतनाम धर्म को सतनामी जाति बना दिया गया। जिसे पुन: धर्म स्थापित करने के लिए मिनीमाता चौक प्रांगण में 171 वां सतनाम धर्म स्थापना दिवस सभा का आयोजन किया गया है।

उन्होंने 2021 के जनगणना में सतनाम की अलग से व्यवस्था करने की मांग की। इसके लिए मंगलवार को राष्ट्रपति, मुख्य जनगणना आयुक्त, राज्यपाल छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, विधानसभा अध्यक्ष के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमार माहेश्वरी व आभार पुनीत राम कुर्रे ने किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news