गरियाबंद

भक्त माता राजिम जयंती समारोह, तैयारियां
06-Jan-2021 5:41 PM
 भक्त माता राजिम जयंती समारोह, तैयारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,  6 जनवरी। 
साहू समाज की आराध्य भक्त माता राजिम की जयंती 7 जनवरी को प्रदेश स्तरीय राजिम में मनाई जाएगी। इस सामाजिक आयोजन में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सहित बड़ी संख्या में प्रदेश स्तर के साहू समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के लिए मेला मैदान में पंडाल बनाया जा रहा है तथा आवश्यक तैयारियां की जा रही है। 

समारोह की तैयारियों का जायजा लेने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू, महामंत्री प्रवीण साहू, उपाध्यक्ष लक्ष्मी साहू, कुलदीप साहू, हनुमंत साहू, लाला साहू, ईश्वरी साहू, आनंद साहू, गरियाबंद जिलाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू, दिलीप साहू, डॅा. रामकुमार साहू, नारायण साहू, अभिषेक साहू, संजू साहू (भांचा), मेघनाथ साहू, जगन्नाथ साहू, झाड़ूराम साहू, महेन्द्र साहू, अरूण साहू, भवानीशंकर साहू, चोवाराम, कमलेश साहू, मनोहर साहू, जगदीश साहू उपस्थित थे।  

राजिम भक्तिन माता जयंती के स्थल निरीक्षण के लिए गरियाबंद जिला के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अपर कलेक्टर श्री चौरसिया, एसडीएम जीडी वाहिले, तहसीलदार ओपी वर्मा, टीआई राकेश बघेल कार्यक्रम स्थल मेला मैदान में पहुंचे। जहां पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी पदाधिकारियों के साथ उपस्थित थे। जिलाधीश श्री क्षीरसागर ने प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी से कार्यक्रम संबंधी जानकारी ली एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी बातचीत की।

 श्री हिरवानी ने बताया कि 7 जनवरी भक्त माता राजिम जयंती समारोह में प्रदेश भर के हजारों लोग यहां 7 जनवरी को पहुंचेंगे। जहां भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी कार्यक्रम में आने वाले स्वजातीय बंधुओं के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई है जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार भूपेंद्र साहू द्वारा संचालित रंग सरोवर कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम स्थल पर तीन स्टेज बनाया गया है, मुख्य मंच सांस्कृतिक मंच एवं प्रदेश तथा जिला पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग मंच का निर्माण बनाया गया है। साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रदेश साहू संघ, जिला साहू संघ, नगर साहू समाज, तहसील, परिक्षेत्र साहू समाज एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। 

निकालेगी कलश यात्रा
प्रदेश स्तरीय भक्त माता राजिम जयंती समारोह गुरूवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा। जयंती समारोह के पूर्व समाज के लोगों द्वारा सुबह 7 बजे राजिम लोचन मंदिर पहुंचकर सर्वप्रथम भक्त माता राजिम की पूजा अभिषेक किया जाएगा। जिसमें मंदिर समिति के पदाधिकारी डॉ महेंद्र साहू, प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव लाला साहू, ईश्वरी साहू, यशवंत साहू, डॉ रामकुमार साहू, डॉ दिलीप साहू, डॉ लीला राम साहू, रामकुमार साहू, मेघनाथ साहू, कुलदीप साहू, भवानी शंकर साहू, महेंद्र साहू, भुनेश्वर साहू, नारायणलाल साहू, तेजराम साहू, कुंजबिहारी साहू सहित प्रदेश साहू संघ, जिला साहू संघ, तहसील साहू संघ, नगर साहू संघ, सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा। पूजा अर्चना पश्चात कलश यात्रा के रूप में नगर भ्रमण के साथ महोत्सव स्थल पहुंचेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news