सरगुजा

शराब दुकान से लगे चखना सेंटर में 15-20 युवकों ने की मारपीट
07-Jan-2021 7:49 PM
   शराब दुकान से लगे चखना सेंटर में 15-20 युवकों ने की मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 7 जनवरी। गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर शासकीय शराब दुकान से लगे चखना सेंटर में बीती रात हुए विवाद ने स्थानीय लोगों को भयभीत कर दिया है। बीती रात 15 से 20 युवकों ने नशे की हालत में चखना दुकान संचालकों पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आये शराब दुकान के आधा दर्जन कर्मचारियों से भी उक्त युवकों ने जमकर मारपीट की। शराब की खाली बोतलों व पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला करने से शराब दुकान के दो कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

बताया गया कि स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि आसपास के लोग अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए थे। शराब दुकान के आसपास सभी चखना दुकान के संचालक इधर-उधर भागने लगे थे। पुलिस ने चखना सेंटर के संचालक मनोज की रिपोर्ट पर मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शराब बुधवार रात 9.30 बजे के लगभग गंगापुर शराब दुकान में 15 से 20 की युवक पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में थे। शराब दुकान से लगे चखना सेंटर के संचालक मनोज से किसी बात को लेकर उन युवकों का विवाद हो गया। बात इतनी बिगड़ गई थी कि युवकों ने ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि स्थिति यह बन गई थी कि उक्त युवकों ने वहां जो भी सामने आया, उन सभी की जमकर पिटाई की। आवाज सुनकर शराब दुकान के कर्मचारी भी बाहर बीच बचाव के लिए निकले। उनके साथ भी युवकों ने मारपीट की। इस दौरान शराब दुकान के दो कर्मचारी लड्डू सिंह व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाकर दाखिल कराया गया है। सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने चखना सेंटर के संचालक मनोज की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news