सरगुजा

मैनपाट में हाथी ने ग्रामीण का घर तोड़ा, अनाज किया चट
07-Jan-2021 7:55 PM
 मैनपाट में हाथी ने ग्रामीण का घर तोड़ा, अनाज किया चट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,7 जनवरी। सरगुजा जिला के मैनपाट में बीती रात 9 हाथियों के दल से भटकी एक हाथी  बरिमा ग्राम में एक ग्रामीण के घर घुस गया। हाथी के आने व तोडफ़ोड़ की आवाज पर ग्रामीण अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर से निकल कर भाग गया और पूरी रात ठंड में रतजगा किया।

सुबह पहुंच कर ग्रामीण ने देखा तो उसके घर को हाथी क्षतिग्रस्त कर चुका था और घर में रखे अनाज को चट कर चुका था। सूचना पर वन विभाग की टीम आज सुबह मौके पर पहुच नुकसान का आंकलन किया एवं ग्रामीण साजू माझी के परिवार को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कराया।

गौरतलब है कि सरगुजा जिला के मैनपाट व रायगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में 9 हाथियों का दल पिछले एक महीना से डेरा जमाए हुए है। बुधवार- गुरुवार की दरम्यानी रात को हाथियों के द्वारा ग्राम बरिमा के मोहल्ला मजुर तोरई में साजू माझी के घर में तोडफ़ोड़ करते हुए घर में रखे अनाज को खा गया। वन विभाग द्वारा ग्रामीण को मुआवजा दिलाए जाने की बात कही गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का दल रात को निकलते हंै और नुकसान पहुंचाते हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि वन विभाग द्वारा हाथियों को खदेडऩे अब तक कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है जिसके चलते हाथी क्षेत्र में ही डेरा जमाए हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news