रायगढ़

मेरा धान मेरा अभिमान कैम्पेन के माध्यम से जिपं सभापति ने भाजपा से पूछे सवाल
08-Jan-2021 4:56 PM
मेरा धान मेरा अभिमान कैम्पेन के माध्यम से जिपं सभापति ने भाजपा से पूछे सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 जनवरी।
मेरा धान मेरा अभिमान कैम्पेन के माध्यम से अनिका बिनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत ने भाजपा से कई सवाल किए। 
ज्ञात हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ  किसान दिल्ली में पिछले 40-45 दिनों से कृषि कानून को वापस करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार कृषि कानून को किसानों के लिए काला कानून साबित होने वाली बात कह रही है। 

आज  कांग्रेस ने किसान हित में मेरा धान मेरा अभिमान कैम्पेन चलाया जिसमें जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने सीधे भाजपा के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी भूपेश बघेल की सरकार 2500/- में धान खरीदी करना चाहती है, तो भाजपा को तकलीफ किस बात से और दूसरी भाजपा का दोहरा चरित्र यहीं से परखा जा सकता है कि केन्द्र किसान सम्मान निधि दे सकती है, तो वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों को भूपेश बघेल की सरकार द्वारा प्रति एकड़ दस हजार राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभ दे रही है, तो भाजपा को किस बात से तकलीफ है। अनिका भारद्वाज ने वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच अपनी बात रखी। और साथ ही किसान एवं जनसमुदाय से आग्रह किया कि भाजपा के दोहरे चरित्र से बचें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news