सरगुजा

अंत्यावसायी में विभिन्न योजनाओं के तहत स्व रोजगार स्थापित करने आवेदन 25 जनवरी तक आमंत्रित
08-Jan-2021 8:00 PM
 अंत्यावसायी में विभिन्न योजनाओं के तहत स्व रोजगार स्थापित करने आवेदन 25 जनवरी तक आमंत्रित

अम्बिकापुर, 8 जनवरी। जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति के कार्यपालन अधिकारी एस.आर. तिग्गा ने बताया है कि अंत्यव्सायी समिति द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन 25 जनवरी 2021 तक आमंत्रित किये गए हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए स्मॉल बिजनेस योजना में 1 ईकाई स्थापित करने के लिए 2 लाख रूपए, आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत 1 ईकाई स्थापित करने के लिए 1 लाख रूपए एवं बैटरी ऑपरेटड ई-रिक्शा योजना के तहत 1 ईकाई के लिए 2.155 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी।

योजना के लिए आवेदन 25 जनवरी 2021 तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में जिला अंत्यावसायी समिति मर्यादित अम्बिकापुर से सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदक को अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं सरगुजा जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है, जिसकी ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 98 हजार रूपए एवं शहरी क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार रूपए से अधिक नहीं चाहिए 18 से 50 वर्ष आयु के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र और यदि शिक्षित हैं, तो अंकसूची की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news