रायगढ़

बर्ड फ्लू को लेकर रायगढ़ में भी अलर्ट
09-Jan-2021 5:30 PM
बर्ड फ्लू को लेकर रायगढ़ में भी अलर्ट

रायगढ़, 9 जनवरी। देशभर में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे केंद्र सरकार और अलर्ट जारी कर निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह सतर्क हो गया है। प्रशासन की ओर से पक्षियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को इस संबंध में जानकारी दी जा रही है। रायगढ़ जिले में भी बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। गुरुवार को रायगढ़ जिले से 50 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। हालांकि सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सरकार की ओर से संदिग्ध हालत में मरने वाले पक्षियों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिन इलाकों में अप्राकृतिक या संदिग्ध हालत में पक्षियों की मौत हो, वहां पर प्रशासन लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news