सरगुजा

इस बार मैनपाट महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा के साथ लोकनृत्य स्पर्धा की रहेगी धूम
12-Jan-2021 8:21 PM
 इस बार मैनपाट महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा के साथ लोकनृत्य स्पर्धा की रहेगी धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 जनवरी। आगामी 12 से 14 फरवरी तक प्रस्तावित तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव में इस बार स्थानीय एवं बाहर के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति के साथ ही तीन दिन तक सरगुजा के लोक नृत्य सुआ, सैला और कर्मा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मैनपाट में चिन्हांकित नए पर्यटन स्थलों में पहुंच मार्ग के साथ अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने यह निर्देश आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में दिए।

कलेक्टर श्री झा ने कहा कि मैनपाट महोत्सव में पूर्व वर्षो की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा ही इसके साथ तीन दिन तक सुआ, सैला और करमा, लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले जनपद स्तर पर तीनों नृत्यों के लिए एक-एक दल का चयन करें। प्रत्येक जनपद से चयनित नर्तक दलों का महोत्सव में अलग-अलग दिन में प्रतियोगिता होगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नर्तक दलों सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी नर्तकों के प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कलेक्टर ने सभी जनपदों के सीईओ को जनपद स्तर पर नर्तक दलों के चयन हेतु अभी से प्रविष्टि लेना शुरु करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैनपाट में चिन्हांकित नए पर्यटन स्थलों जैसे किंग पॉइंट, आमगांव जलप्रपात आदि में पहुंच मार्ग, सामुदायिक शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मैनपाट की सडक़े चाहे वह लोकनिर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई या सीएमजीएसवाई के हो सभी का पेच रिपेयरिंग कर पूरी मरम्मत कराएं। सडक़ के दोनों ओर के पेड़ों पर पेंट कराये। इसके साथ ही सभी पर्यटन पॉइंट जाने के रास्तों में दिशा एवं दूरी सूचक रेडियम के संकेतक लगवाएं। बाहर से आने वाले पर्यटकों को सभी पर्यटन बिंदुओं की जानकारी के लिए नक्शा तैयार प्रवेश मार्गों पर लगाये। उन्होंने मैनपाट में पर्यटकों को ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने के लिए ट्रेकिंग पॉइंट चिन्हांकित कर विकसित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी 320 गठान नया बरदान प्राप्त हुआ है इसके साथ ही करीब 1 हजार गठान की और आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानों से करीब 4 लाख 50 हजार बारदाने जमा करना शेष है। इसीप्रकार मिलरो से भी बारदाने बड़ी मात्रा में जमा करना शेष है। पीडीएस दुकानों एवं मिलरों से शीघ्र बारदाना जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि अगले एक दो दिन में बारिश की भी संभावना है। बारिश में धान को भीगने से बचाने के लिए कैप कव्हर एवं तिरपाल की व्यवस्था कर लें। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की समीक्षा करते हुए जिन गोठानो में कम गोबर खरीदी हो रही है उनमें खरीदी की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए।

बैठक में सहायक कलेक्टर विश्वदीप, डीएफओ पंकज कमल, अपर कलेक्टर द्वय ए.एल. धु्व एवं सुश्री संतनदेवी जांगड़े सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news